Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

गंधवानी विकासखंड में आज राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फ्लोरोसिस केम्प का किया गया आयोजन

 गंधवानी विकासखंड में आज राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिल्दा के छोटी बिल्दरी, आमघाटा और गरवाल में फ्लोरोसिस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ एम डी भारती ज़िला फ्लोरोसिस कंसलटेंट  के द्वारा बच्चो, महिलाओ, और अन्य सभी ग्रामवासियो में फ्लोरोसिस की जांच की गई।  छोटी बिल्दरी में और गरवाल में  बच्चो में दन्त फ्लोरोसिस के लक्ष्ण मिले, जिन्हे मल्टीविटामीन और कैल्सियम की गोलिया दी गई।

    सभी ग्रामवासियो को फ्लोरोसिस  के लक्ष्ण,उपचार,और बचाव की समझाईश दी गई। डिप्टी मीडिया अधिकारी तारा यादव, बीईई चेतन माधवलाल गोयल, प्रभारी बीपीएम रणछोड़ डावर  के द्वारा कोविड़-19 टिकाकरण  के बारे में लोगों को समझाइश दी गई, इसके अलावा डेंगू, मलेरिया आदि के बारे में भी बताया गया   और टिकाकरण सत्रो का निरीक्षण किया ।